छपरा, अगस्त 25 -- अमनौर , एक संवाददाता । अमनौर में एनडीए के आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जमकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवद्र्धन किया, साथ ही चुनावी ताल ठोंका । कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद संजय जयसवाल ने भोजपुरी में ही कार्यकर्ताओं को स॔बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश की डबल इंजन की सरकार में बिहार विकास की ऊंचाई छू रहा है। पूरे सारण के साथ-साथ अमनौर के विकास के इतिहास बन गइल बा । ई सब हमनी के अति प्रतिभावान सांसद रूडी जी के प्रतिबद्धता के साथ कईल गइल प्रयास बा । वैसे ही विधायक म॔टू सिंह अमनौर विधान सभा क्षेत्र में विकास के चकाचौंध करके आमजनता के सम्मान व हक की लड़ाई में आगे रहल बारन । आज हर तरफ सड़क , गांव -गांव बिजली , स्वच्छ पेयजल , ...