गोपालगंज, जुलाई 14 -- - मौसम का बदला मिजाज, गर्मी से मिली राहत - पिछले 24 घंटे में 10.3 मिलीमीटर हुई बारिश गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में एक पखवारे बाद मानसून का रुख बदला है। पिछले 24 घंटे में जिले के आठ प्रखंडों में अच्छी बारिश हुई है। जबकि छह प्रखंडों में बारिश नहीं होने से किसान परेशान हैं। किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए हैं। आसमान में बादल उमड़-घुमड़ रहे हें, मगर जमकर बारिश नहीं हो रही है। जिले में करीब 15 दिनों से तीखी धूप और उमस वाली गर्मी से आमजन बेहाल थे। सोमवार को भी दोपहर बाद आसमान में काले उजले बादल छाए और करीब 15 मिनट तक बारिश हुई। जिले के थावे, सिधवलिया, बैकुंठपुर, मांझा, हथुआ, भोरे, उचकागांव, कुचायकोट में झमाझम बारिश हुई। जबकि बरौली, गोपालगंज सदर, फुलवरिया, कटेया, विजयीपुर, पंचदेवरी में बूंदाबांदी हुई। कृषि विभाग के...