बेगुसराय, मार्च 1 -- बखरी। निज संवाददाता पुलिस ने लूटकांड मामले में फरार चल रहे अभियुक्त के घर पर न्यायालय के आदेशानुसार डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया है। थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि एसआई अजय कुमार राय ने थाना क्षेत्र के बहोरचक विजयलख वार्ड 10 निवासी अकलू यादव के पुत्र सुशील यादव के घर इश्तेहार चिपकाया गया। एसआई श्री राय ने बताया कि अभियुक्त इश्तेहार चिपकाने के बाद भी अगर आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो 30 दिनों के अंदर मुदालय के घरों का कुर्की जब्ती की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...