हापुड़, अगस्त 8 -- कृषक सेवा समिति मुज्जफरा बागड़पुर के चुनाव में धनावली अट्टा निवासी करतार सिंह हूण निर्विरोध समिति के सभापति एवं गांव मुदाफरा से डायरेक्टर सनक नागर निर्विरोध निर्वाचित हुए है। इसपर पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्णकांत सिंह व अनेकों समर्थको ने दोनों को फूलमाला पहनाकर बधाई दी। इस मौके पर सुखपाल नागर, मांगे राम हूण, शादाब चौधरी, समीर चौधरी, सोनू प्रधान, नेपाल हूण, पप्पू ठेकेदार, धर्म सिंह, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र नेताजी, जगवीर सिंह, नदीम, उमेश, योगेश, शेखर, बबलू, रविंद्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...