बिजनौर, फरवरी 7 -- चोरों के हौसलें इतने बुलंद हैं कि अब उन्हें पुलिस कोई डर नहीं। बुधवार रात थाना किरतपुर से कुछ कदम की दूरी पर चोरों ने मुथूट माइक्रोफिन फाइनेंस कंपनी की तिजोरी का ताला तोड़कर 6 लाख रुपये चोरी कर लिये। गुरुवार सुबह घटना की जानकारी पर पुलिस में हड़कंप मच गया। सीओ देशदीपक सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना पुलिस को शीघ्र ही घटना का खुलासा करने के निर्देश दिये। हालांकि पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है, वहीं सीओ ने घटना के शीघ्र खुलासे की बात कही है। किरतपुर में थाने के सामने बैंक आफ बड़ौदा रोड पर दूसरी मंजिल पर उत्कर्ष स्मॉल मुथूट माइक्रोफिन फाइनेंस कंपनी का आफिस है। इसमें ऋण बांटने का कार्य होता है। इस फाइनेंस कंपनी से रोजाना लाखों रुपये की देनदारी की जाती है। बुधवार शाम कर्मचारियों ने आफिस बंद किया और चले गए। ग...