नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेल जा रहा है। भारतीय मूल के साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर सेनुरन मुथुस्वामी ने पाकिस्तान का कचूमर निकाल दिया है। उन्होंने दूसरी पारी में भी कमाल की गेंदबाजी की और पाकिस्तान टीम 46.1 ओवर में 167 पर सिमट गई। मुथुस्वामी ने 17 ओवर में 57 रन देकर पांच विकेट चटकाए। उन्होंने लाहौर टेस्ट में पहली पारी में 32 ओवर में 117 रन खर्च करते हुए 6 शिकार किए थे। 31 वर्षीय मुथुस्वामी ने मैच में कुल 11 विकेट झटकने के बाद एक हैरतअंगेज लिस्ट में एंट्री मारी है। मुथुस्वामी 1957 के बाद से टेस्ट मैचों में 10 विकेट हॉल लेने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी स्पिनर हैं। उनके अलावा केशव महाराज और पॉल एडम्स ने यह कारनामा अंजाम दिया है। महाराज ने 2018 में श्रीलंका के खिल...