नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत-अफगानिस्तान के बीच बढ़ती नजदीकी के बीच शुक्रवार को दिल्ली में एक तालिबानी हरकत भी हुई। भारत यात्रा पर आए तालिबान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को नहीं बुलाया गया। इस पर विदेश मंत्रालय कवर करने वाली महिला पत्रकारों ने सोशल मीडिया और विदेश मंत्रालय के मंच पर नाराजगी जाहिर की है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक ग्रुप पर एक महिला पत्रकार ने लिखा कि उन्होंने ईरान, सऊदी और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों को दिल्ली में कवर किया लेकिन कभी ऐसा नही हुआ। एक पत्रकार यक्षी शैली ने एक्स पर लिखा कि कोई भी महिला पत्रकार मुत्ताकी की प्रेस कांफ्रेंस में नही बुलाई गई थीं। सूत्रों के अनुसार, अफगानिस्तान दूतावास द्वारा सिर्फ 16 पुरुष पत्रकारों को आमंत्रित क...