नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रेस कांफ्रेस में महिला पत्रकारों को एंट्री नहीं देकर विवादों में घिरे तालिबान सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने रविवार को दूसरी प्रेस कांफ्रेस बुलाई जिसमें बाकायदा महिला पत्रकारों को आमंत्रित किया गया। उन्होंने सफाई दी कि महिला पत्रकारों को नहीं बुलाने की कोई मंशा नहीं थी बल्कि तकनीकी कारणों के चलते ऐसा हो गया। प्रेस कांफ्रेस में मुत्ताकी को महिला पत्रकारों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। मुत्ताकी ने कहा कि 10 अक्टूबर को जल्दबाजी में प्रेस कांफ्रेस बुलाई गई और इसमें कुछ ही लोगों को आमंत्रित किया गया था जिसके चलते यह तकनीकी दिक्कत हुई थी। महिला पत्रकारों को आमंत्रित नहीं करने जैसी कोई मंशा नहीं थी। इस मौके पर महिला पत्रकारों ने खास तौर पर मुत्ताकी से सवाल पूछे कि अफगानिस्ता...