बलरामपुर, नवम्बर 14 -- जरवा, संवाददाता। कोतवाली जरवा परिसर में चल रही पुलिस पब्लिक वॉलीबॉल प्रतियोगिता मेंमूतेहरा सोनगढ़ा की टीम का मुकाबला बसंतपुर जनकपुर की टीम से हुआ। मैच का शुभारंभ मोहकमपुर जरवा प्रधान प्रतिनिधि शकील खान ने दोनों टीमों के कप्तानों से परिचय प्राप्त कर किया। मुतेहरा सोनगढ़ा की टीम के कप्तान संतोष, राजेंद्र, नितेश व डेविड थारू ने 15 के सापेक्ष 25 प्वाइंट तथा दूसरे स्लॉट में 6 के सापेक्ष 25 प्वाइंट की मदद से बसंतपुर पर जीत हासिल की। प्राथमिक विद्यालय मुतेहरा सोनगढ़ा टीम के खेल प्रशिक्षक अनुज गिरि और शिवम त्रिपाठी ने बताया कि बच्चों को प्रतिदिन थोड़ा-थोड़ा समय निकालकर खेल के प्रति जागरुक कर प्रशिक्षित किया जा रहा है। कोतवाली जरवा प्रभारी निरीक्षक राकेश पाल ने बताया कि इस पहल से पुलिस एवं जनता के मध्य बेहतर समन्वय और विश्वास स्थ...