लखनऊ, नवम्बर 4 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता वक्फ सम्पत्तियों की उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की समय सीमा करीब है। पांच दिसम्बर तक वक्फ सम्पत्तियों का पंजीकरण पोर्टल पर होगा। इसी को देखते हुए एक टीले वाली मस्जिद में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वक्फ मुतव्वलियों को उम्मीद पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया सिखायी गई। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता मौलाना कारी सैयद फजलुल मन्नान रहमानी ने की। शिविर में 100 से अधिक मुतवल्लियों ने वक्फ पंजीकरण का तरीका सीखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...