मुंगेर, सितम्बर 22 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। रविवार को प्रखंड के मुढेरी पंचायत भवन में सेवा ही स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। पंचायत भवन में मुखिया कुंदन मंडल के नेतृत्व में पंचायत वासियों के श्रमदान से सफाई की गई। इस मौके पर पंचायत वासियों ने पंचायत को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। पंचायत के सफाई कर्मियों ने भी पंचायत को स्वच्छ रखने में आम लोगों से सहयोग की अपील की। इस दौरान कई पंचायत वासी एवं पंचायत के सफाई कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...