आगरा, जून 13 -- अगले महीने मुड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारियों के क्रम में शुक्रवार को डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने मथुरा जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत आगरा कैंट से विंडो ट्रेलिंग से हुई। विंडो ट्रेलिंग के दौरान उन्होंने मार्ग में आने वाले रेलपथ एवं उसके पास के सभी इंस्टालेशनों जैसे सिग्नल, ओएचई, प्लेटफॉर्म पर सफाई आदि का जायजा लिया। मथुरा जंक्शन पहुंचकर उन्होंने सफाई व प्लेटफॉर्म संख्या नौ व 10 पर एक्सटेंशन कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के अगले क्रम में नवनिर्मित ओआरएच कार्य व प्लेटफॉर्म संख्या दो व तीन तथा छह व सात पर निर्माणाधीन लिफ्ट के कार्य को परखा। संबंधित अधिकारियों को कार्यों में तीव्रता एवं गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...