बिहारशरीफ, सितम्बर 21 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : मुढ़ारी आम्बेडकर आवासीय विद्यालय महानन्दपुर में होगा शिफ्ट, बच्चों को मिलेगी राहत फिलहाल चंडी में किराये के भवन में हो रहा संचालित स्कूल में दीदी की रसोई की सुविधा उपलब्ध कराने की अपील की मुढ़ारी आम्बेडकर आवासीय विद्यालय का अपना भवन निर्माणाधीन मुढ़ारी में वर्तमान में 400 क्षमता के विरुद्ध महज 199 बच्चे ही कर रहे पढ़ाई फोटो : महानंदपुर स्कूल : बिहारशरीफ के महानंदपुर आम्बेडकर आवासीय विद्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुढ़ारी स्थित डॉ. भीमराव आम्बेडकर बालक आवासीय विद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है। विभाग ने इस स्कूल के बच्चों की समस्याओं को देखते हुए 30 सितंबर से पहले बिहारशरीफ प्रखंड के महानंदपुर स्थित नवनिर्मित डॉ. भीमराव आम्बेडकर आवासीय विद्यालय में स्थानांतरण (शिफ्टिं...