औरंगाबाद, नवम्बर 28 -- कुटुंबा थाना क्षेत्र के मुडिला गांव में शराब निर्माण और बिक्री का धंधा चल रहा है। यह गांव मुख्यालय अंबा से सटा है। बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद यह कारोबार यथावत जारी है। आस-पास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग यहां शराब पीने आते हैं। यह गांव लंबे समय से शराब कारोबार के लिए बदनाम है। शराब बेचकर कारोबारी को अच्छी आमदनी होती है और वे इसे छोड़ने का नाम नहीं लेते। पुलिस कई बार छापेमारी कर चुकी है, उसका असर कुछ घंटे ही रहता है। कई बार शराब पीने वाले पकड़े जाते हैं और उनके विरुद्ध कार्रवाई होती है, पर न बनाने वाले मानते हैं और न पीने वाले। कुछ साल पहले गांव के अन्य ग्रामीणों ने पुलिस को सामूहिक आवेदन देकर शराब बंद करने की मांग की थी। पुलिस ने कुछ पहल की, लेकिन मामला अधिक प्रभावी साबित नहीं हुआ। मुडिला में शराब...