हाथरस, जुलाई 1 -- मथुरा टनकपुर ट्रेन के समय में हुआ विस्तार, 31 तक होगा संचालन हाथरस। बृज क्षेत्र में दस जुलाई को मुडिया पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। काफी संख्या में श्रध्दालु श्रीधाम गोवर्धन पहुंचते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा मथुरा टनकपुर ट्रेन के संचालन के समय को बढ़ाते हुए 31 जुलाई तक कर दिया गया है। यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन नियत समय पर संचालित होगी। इससे श्रध्दालुओं को दूरी तय करने में राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 30 जून तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलाई जा रही 05062/05061 टनकपुर मथुरा जंक्शन टनकपुर विशेष गाड़ी का अवधि को बढ़ाते हुए 31 जुलाई, तक किया गया है। यह गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित मार्ग, ठहराव, समय एवं रेक संरचना के अ...