हाथरस, जून 8 -- मेले को लेकर वर्कशॉप में बसों की जा रही मरम्मत, सामान की जा रही डिमांड चालक परिचालकों के अवकाश पर लगेगा प्रतिबंध, मेले में अति आवश्यक मरम्मत के लिए एक ट्रक में रहेगा सामान हाथरस। मुड़िया पूर्णिमा मेले के दौरान रोडवेज बसों का संचालन अतिरिक्त होगा। इससे यात्रियों को गंतव्य की दूरी तय करने में राहत मिलेगी। मेले को लेकर वर्कशॉप में बसों की मरम्मत की जा रही है। सामान के लिए रीजन स्तर पर लगातार डिमांड की जा रही है। साथ ही मेला अवधि के दौरान चालक परिचालकों के अवकाश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। मेले बसों की खराबी को दूर करने के लिए एक ट्रक में सामान साथ रहेगा। साथ ही ट्रक पर तकनीकी कर्मियों की तैनाती भी रहेगा। यदि बस में कोई खराबी आए तो तत्काल सहीं किया जा सके। मुड़िया पूर्णिमा चार जुलाई को है। ब्रज के लक्खी मेले में दूर दूर से श्र...