हाथरस, जुलाई 6 -- पांच जुलाई से 12 जुलाई बीच ट्रेनों का होगा संचालन हाथरस। रेलवे प्रशासन द्वारा मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा एवं गुरू पूर्णिमा मेला के मौके पर श्रद्धालुओं की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान रखते हुए 05314/05313 मथुरा जंक्शन -कासगंज-मथुरा जंक्शन एवं 05316/05315 कासगंज-मथुरा-कासगंज मेला विशेष गाड़ियों का संचलन पांच जुलाई से 12 जुलाई, तक आठ आठ फेरों के लिए चलाया जाएगा। ताकी यात्रियों को गंतव्य की दूरी तय करने में यात्रियों को राहत मिलेगी। 05314 मथुरा जं.-कासगंज मेला विशेष गाड़ी मथुरा जंक्शन से दो बजकर बीस मिनट जंक्शन पहुंचेगी। दो बजकर 35 मिनट पर मथुरा छावनी पहुंचेगी। हाथरस सिटी से तीन बजकर 13 मिनट पर आएगी। तीन बजकर चालीस मिनट पर सिकंदाराराऊ पहुचेगी। मारहरा से तीन बजकर 58 बजे चलकर कासगंज चार बजकर तीस मिनट पर पहुंचेगी। जबकि वापसी म...