मथुरा, जुलाई 15 -- गोवर्धन में लगे सात दिवसीय मुड़िया पूर्णिमा मेले में इस वर्ष रोडवेज ने चार करोड़ 78 लाख रुपये की कमाई की है। करीब साढ़े छह लाख श्रृद्धालुओं ने रोडवेज की बसों से सफर किया। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम आगरा के क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्मप्रकाश अग्रवाल ने गोवर्धन में लगे सात दिवसीय मुड़िया पूर्णिमा मेले में बसों से सफर करने वाले श्रृद्धालुओं की संख्या एवं उससे प्राप्त होने वाले राजस्व का आंकड़ा जारी किया है। बताया कि इस बार मेले में 1058 बसों को संचालित किया गया। आगरा मंडल से 345 बसें, अलीगढ़ से 149 बसें, मेरठ से 102, गाजियाबाद से 134, इटावा से 150, मुरादाबाद से 94 एवं बरेली से 84 बसें संचालित हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...