विशेष संवाददाता, जुलाई 4 -- यूपी के मथुरा में शुक्रवार से शुरू हो गया मुड़िया पूर्णिमा मेला को देखते हुए परिवहन निगम 1000 अतिरिक्त बसें चला रहा है। इसके लिए आगरा क्षेत्र से 250, अलीगढ़ से 150, गाजियाबाद से 150, मेरठ से 100, इटावा से 150, मुरादाबाद से 100 व बरेली से 100 बसों का संचालन होगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि चार जुलाई से 11 जुलाई तक राजकीय मुड़िया पूर्णिमा गोवर्धन मेला मनाया जाना है। 10 जुलाई को मुख्य पर्व मनाया जाना है। इस पूरे मेले को सात सेक्टरों में बांटा गया है। हर सेक्टर के प्रभारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक स्तर के अधिकारी होंगे। बसों के आवागमनों से संबंधित सूचनाएं एलइडी स्क्रीन के माध्यम से प्रदर्शित की जाए। साथ ही कंट्रोल रूम की भी स्थापना की जाए और उसके लिए एक टोल-फ्री नम्बर भी जारी किया जाए। यह कन्ट्रोल रूम 24 ...