मथुरा, जुलाई 4 -- मथुरा। शुक्रवार को मुड़िया पूर्णिमा मेले के आगाज के साथ रोडवेज बसों का संचालन भी शुरू हो गया। रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक प्रथम दिन करीब 200 बसों का संचालन कराया गया। हालांकि प्रथम दिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम देखने को मिली। मुडि़या मेला शुरू होने के साथ ही श्रद्धालुओं का गोवर्धन पहुंचना शुरु हो गया है। शुक्रवार को अधिकांश श्रृद्धालु रोडवेज बसों के माध्यम से गोवर्धन पहुंचे बताते चलें कि इस वर्ष मेले के लिए रोडवेज ने करीब एक हजार बसें लगाई गई हैं। रोडवेज ने मेले को सात सेक्टरों में बांटा है। हर सेक्टर में प्रभारी के रूप में सात क्षेत्रीय प्रबंधक, क्यूआरटी की डयूटी लगा दी गई है। नए बस स्टेंड के स्टेशन प्रभारी राजेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार से प्रारंभ हुए मुडिया पूर्णिमा मेले के लिए 200 बसों का संचालन किया गया। ह...