मथुरा, जून 29 -- गोवर्धन। 4 से 11 जुलाई के राजकीय मुड़िया मेला की तैयारियां तेज हो गई हैं। शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम नीलम श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह व तहसीलदार मनीष कुमार ने मेला क्षेत्र में समस्याओं पर मंथन किया गया और सहयोग करने की अपेक्षा की। एसडीएम नीलम श्रीवास्तव ने मुड़िया मेला को प्लास्टिक एवं अतिक्रमण मुक्त बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मेले में प्लास्टिक प्रयोग करने पर मुकदमा लिखाया जायेगा। वहीं परिक्रमा मार्ग में अतिक्रमण मिलने पर सामान जब्त कर कार्यवाही की जाएगी। नगर पंचायत गोवर्धन और राधाकुंड में बेहतर साफ सफाई रखने, लगातार कूड़ा कलेक्शन करने के लिए सभी सफाईकर्मियों को रोस्टर बनाकर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मॉनिटरिंग के लिए सुपरवाइजर तैनाते होंगे। चिन्हित स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट...