मथुरा, जुलाई 9 -- गोवर्धन के मुड़िया पूर्णिमा मेले में सोमवार रात को राधाकुंड परिक्रमा मार्ग में नगर पंचायत एवं पंचायतीराज विभाग के कर्मचारियों के बीच जोरदार विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई, इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार राधाकुंड परिक्रमा मार्ग में पंचायतराज विभाग के कुछ कर्मचारी मेला ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान उन्होंने राधाकुंड नगर पंचायत के सफाईकर्मियों को मेला ड्यूटी के समय सोते हुए पाया। उन्होंने उन्हें जगाकर काम पर लगाने की कोशिश की। इस पर विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई जो मारपीट तक पहुंच गई। झगड़े के दौरान पंचायत विभाग के एक सफाईकर्मी की टी-शर्ट भी फट गई। उसे मामूली चोटें भी आईं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...