मथुरा, जुलाई 8 -- गोवर्धन मेला क्षेत्र में प्लास्टिक प्रतिबंधित है। इस पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें नजर रखे हुए हैं। खाद्य विक्रेताओं एवं भंडारा संचालकों को निर्देशित किया जा रहा है कि प्लास्टिक का कोई सामान उपयोग न करें। साथ ही मेला में फूड विभाग खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता परख रहा है। गोवर्धन मेला को प्लास्टिक मुक्त किया गया है। यानि दुकानों एवं भंडारों पर न तो प्लास्टिक का गिलास मिलेगा और न ही पानी की थैली। प्लास्टिक के दोना-पत्तल का उपयोग न करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके स्थान पर कागज के गिलास, दौना पत्तल, प्लेट आदि का प्रयोग किया जा रहा है। चाय भी कुल्हड़ में मिल रही है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम खाद्य विक्रेताओं के यहां खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता परख यह भी चेक कर रही है कि प्लास्टिक का सामान उपयोग तो नहीं हो रहा है। कहा जा रहा ...