मथुरा, जून 29 -- मुड़िया मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 67 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने, करीब दर्जन भर ट्रेनों को विस्तार दिए जाने और उनमें अतिरिक्त कोच लगाए जाने का प्रस्ताव स्थानीय अधिकारियों द्वारा भेजा गया है। मुड़िया मेला की सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा में रेलवे कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहता है। इसके लिए प्रस्ताव बना कर उन्हें उच्चाधिकारियों को भेजा जा रहा है। स्थानीय अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 67 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने, 5 ट्रेनों को विस्तार दिए जाने और जंक्शन पर ठहरने वाली ट्रेनों में अतरिक्त कोच बढ़ाए जाने का प्रस्ताव बना कर उसे मंजूरी के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही चार यात्री ट्रेनों का जंक्शन पर अस्थाई ठहराव किए जाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है। कासगंज रूट पर भी मेला स्पेलश ट्रेन चलाने का प्रस...