मथुरा, जुलाई 4 -- मथुरा में शुक्रवार से राजकीय मुड़िया मेला का आयोजन हो रहा है। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए पुलिस-प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान लागू किया है। इसके तहत गोवर्धन आने-जाने के लिए वनवे सिस्टम रहेगा। जनवासियों और श्रद्धालुओं के पूरा रूट प्लाट तैयार किया गया है।बसें, चौराहे से बाएं मुड़ गोवर्धन जाएंगी रोडवेज बसें रेलवे स्टेशन गेट नम्बर-दो से माल गोदाम रोड होते हुए औद्योगिक क्षेत्र से जय गुरुदेव धर्मकांटा हाइवे पर जायेंगी। वहां से बांये मुड़ कर हाइवे कट से यूटर्न लेकर भरतपुर कट होते हुए गोवर्धन चौराहे से बांये मुड़कर गोवर्धन जायेंगी। सभी रोडवेज बसें जमुनावता बंबा बाईपास चौराहे से बायें मुड़ कर बाईपास होते हुए महमूदपुर चौराहा पर सवारी उतार कर सौंख होते हुए वापस मथुरा मंडी चौराहा से हाइवे कट धौलीप्याऊ रेलवे ग्राउंड पर आयेगीं। य...