मथुरा, जुलाई 4 -- मुड़िया मेला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर दिशा में रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। श्रद्धालुओं को रेलवे हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराएगा। ये बात शुक्रवार को मुड़िया मेले की व्यवस्थाओं का जाएजा लेने आए मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कही। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल ने आगामी मुंडिया पूर्णिमा मेला को देखते हुए रेल अधिकारियो के साथ जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण की शुरुआत आगरा से विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से की। जंक्शन पहुंचने पर उन्होंने रेल अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया व यात्री सुविधाओ को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो इसे लेकर बिंदुवार चर्चा की। श्रद्धालुओं की सु...