मथुरा, जुलाई 8 -- मुड़िया पूर्णिमा मेले में बीती रात हुई वर्षा से कच्चे-पक्के परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह कीचड़ और फिसलन हो गई। सोमवार को ऐसे सभी स्थानों पर यमुना नदी की बालू बिछवाई गई है। इससे परिक्रमार्थियों को कीचड़ एवं फिसलन में कोई समस्या न हो। रविवार रात को हुई तेज बारिश के बाद परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह जलभराव हो गया था। धीरे-धीरे यह जलभराव तो निकल गया, लेकिन कच्चे-पक्के परिक्रमा मार्ग में तमाम स्थानों पर जगह-जगह कीचड़ और फिसलन छोड़ गया। इससे सुबह गिरिराज परिक्रमा करने आए श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नंगे पैर परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए कीचड़ एवं फिसलन के बीच गुजरना चुनौतीपूर्ण होता है। इससे कोई हादसा भी घटित होने का डर बना रहता है। सोमवार सुबह इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय...