मथुरा, जुलाई 3 -- मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन पर मुड़िया पूर्णिमा मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों को लाने और ले जाने के लिए रेलवे द्वारा ट्रेनों की अबाध व सुरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए मेला कंट्रोल रूम से हर पल स्थिति का जायजा लिया जाएगा। इसके लिए जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थिति वीआईपी कक्ष में कंट्रोल रूम बनाया गया है। सिविल प्रशासन के सहयोग से भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था की गई है। इसके तहत पुराने एफओबी पर वन-वे व्यवस्था की गई है। नए एफओबी पर श्रद्धालुओं के आने जाने की व्यवस्था की गई है। इस बार प्रदेश के सभी 6 डिविजनों के पुलिस बल को जंक्शन रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में तैनात किया गया है। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि समूचे मेला क्षेत्र को चार जोन में बाटा गया है। एक जोन म...