हाथरस, जून 26 -- अलीगढ रीजन से 130 बसों के भेजने का आया आदेश, तीन जुलाई को होगी रवाना आठ जुलाई तक लोकल रूटों पर यात्री झेलेंगे दिक्कतें, चालक परिचालक के अवकाश पर रहेगी रोक हाथरस। श्रीधाम गोवर्धन में ब्रज प्रसिध्द लक्खी मुडिया पूर्णिमा मेला जैसे जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे वैसे रोडवेज ने सुगम यात्रा का का खाका खींचना शुरू कर दिया है। अलीगढ रीजन से मुडिया पूर्णिमा मेले में 130 बसें भेजने का आदेश आया है। जिसमें हाथरस डिपो की तीस बसें तीन जुलाई को मेले के लिए रवाना होंगी। ये बसें मेले में आठ जुलाई तक एक स्थान से यात्रियो को दूसरे स्थान पर पहुंचाएंगी। इस दौरान लोकल व लंबे रूटों पर बसों की कमी रहेगी। इस कारण यात्रियों को गंतव्य की दूरी तय करने में मुशिकलों का सामना करना पड़ेगा। मेले की अवधि के दौरान चालक परिचालकों के अवकाश पर रोक रहेगी। ताकि बसों...