आगरा, जुलाई 7 -- 5 से 12 जुलाई तक मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा और गुरु पूर्णिमा मेले के चलते श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने कुछ ट्रेनों का मथुरा जंक्शन और आगरा कैंट स्टेशन पर अस्थायी ठहराव घोषित किया है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि निजामुद्दीन-मदुरै एक्सप्रेस 8 और 10 जुलाई को मथुरा जं. व आगरा कैंट पर रुकेगी। निजामुद्दीन-तिरुपति एक्सप्रेस 9 और 11 जुलाई को आगरा कैंट पर ठहरेगी। निजामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सप्रेस 12 जुलाई को मथुरा जं. पर रुकेगी। वहीं, निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस 8, 10 और 12 जुलाई को मथुरा जं. और आगरा कैंट दोनों स्टेशनों पर रुकेगी। सभी ट्रेनों का ठहराव दो मिनट का रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...