मथुरा, जून 27 -- बलदेव। मुड़िया पूर्णिमा को लेकर बलदेव थाना परिसर में उप जिला अधिकारी महावन कंचन गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष डा. मुरारीलाल अग्रवाल, थाना प्रभारी रंजना सचान ने बैठक लेकर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। बैठक में लोगों ने गुरु पूर्णिमा पर्व को व्यवस्थित तरीके के साथ संपन्न कराने के लिए कई सुझाव दिए। एसडीएम महावन कंचन गुप्ता ने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उन्होंने बलदेव नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया है। बलदेव को बिजली से कटौती मुक्त कराने के लिए अधिकारियों से वार्ता कर समाधान किया जाएगा। सफाई कर्मचारियों की अतिरिक्त व्यवस्था के लिए आस-पास की नगर पंचायतों से व्यवस्था की जायेगी। क्षीरसागर पर भी पुलिस फोर्स पर्याप्त रहेगी। गुरु पूर्णिमा पर नगर पंचायत बलदेव...