रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यू्रो। ऐतिहासिक राजकीय मुड़मा मेला की तैयारियों का अंतिम जायजा लेने के लिए मंगलवार को राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की मेला परिसर पहुंची। आठ और अक्तूबर को राजकीय मुड़मा मेला में फिर एक बार देश के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या लोग शामिल होने पहुंचने वाले हैं। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मेला परिसर का भ्रमण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मेला में आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। मेला में हर तरह की सुविधा, सुरक्षा, मनोरंजन, खाने के लिए लजीज व्यंजन सहित साज सज्जा के सामान हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। मेला परिसर का निरीक्षण करने के बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि ये मेला आदिवासी-मूलवासी समाज के लिए खास है। इस म...