नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- फोल्डेबल स्मार्टफोन्स नया ट्रेंड बन रहे हैं और खूब पसंद किए जा रहे हैं। अगर आप भी प्रीमियम फोल्डेबल डिवाइस खरीदना चाहते हैं तो Samsung Galaxy Z Fold 6 को तगड़ी छूट पर ऑर्डर किया जा सकता है। इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इसपर बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है। आइए इस डील के बारे में बताते हैं। Galaxy Z Fold 6 5G के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर 126,297 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस फोन को पिछले साल जुलाई में 164,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। HDFC बैंक कार्ड से पेमेंट करने की स्थिति में डिवाइस पर 3,250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है और फोन का इफेक्टिव प्राइस 123,047 रुपये रह जाएगा।  ...