नई दिल्ली, जनवरी 6 -- फोल्डेबल स्मार्टफोन्स नया ट्रेंड बन चुके हैं और यूजर्स इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं लेकिन महंगी कीमत के चलते आप में से कई फोल्डेबल फोन नहीं खरीद पा रहे। अच्छी खबर यह है कि Motorola का क्लैमशेल स्टाइल में फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन Motorola Razr 60 Ultra 5G अब लॉन्च प्राइस के मुकाबले 30 हजार रुपये से भी ज्यादा की छूट पर Amazon से ऑर्डर किया जा सकता है। आइए इसपर मिल रही डील के बारे में आपको बताते हैं। Motorola Razr 60 Ultra 5G को भारतीय मार्केट में 99,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर सीधे 20 हजार रुपये के प्राइस-कट के बाद यह 79,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा अगर ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करें तो इसकी कीमत और भी कम हो जाती है। यह डिवाइस फ्लिप डिजाइन वाला...