नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के सेगमेंट में कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple ने अब तक कदम नहीं रखा है और वह काफी लेट है। लंबे वक्त से ऐपल फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि मुड़ने वाला iPhone मार्केट हिस्सा कब बनेंगे और अब इससे जुड़े संकेत मिले हैं। चाइनीज टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक, ऐपल का पहला फोल्डेबल आईफोन अगले साल 2026 में लॉन्च हो सकता है। लीक्स की मानें तो डिवाइस का फोकस पूरी तरह डिजाइन पर रहेगा और फोल्डेबल डिवाइस पतला होगा। मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी और बड़े डिस्प्ले के अलावा यूजर्स को इसमें स्मूद इंटरफेस और फीचर्स मिल सकते हैं। कंपनी के सिग्नेचर फीचर्स और ऐप्स के अलावा इस फोन में हिडेन कैमरा दिया जाएगा। डिवाइस बुक स्टाइल में फोल्ड होगा और ओपेन करने पर यूजर्स को iPad जैसा डिस्प्ले मिलेगा। यह भी पढ़ें- Rs.15 हजार से कम...