नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- Huawei Nova Flip S first leak: हुवावे ने पिछले साल अपने सबसे किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन नोवा फ्लिप को लॉन्च किया था। ऐसा लग रहा है कि कंपनी अब इसके अपग्रेड पर काम कर रही है। पॉपुलर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, कंपनी अब Nova Flip S नाम के एक नए डिवाइस पर काम कर रही है। लॉन्च से पहले ही टिप्स्टर ने इसके स्टोरेज वेरिएंट की डिटेल और प्राइसिंग को लीक कर दिया है। अपकमिंग फोन में क्या-क्या खास मिलेगा, चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर... कथित तौर पर यह डिवाइस कई मेमोरी ऑप्शन्स में आएगा। कहा जा रहा है कि इसमें 12GB स्टैंडर्ड रैम के साथ 256GB, 512GB या 1TB स्टोरेज ऑप्शन्स मिलेंगे। फोन में मिलने वाले कलर ऑप्शन्स में सकुरा पिंक, जीरो व्हाइट, स्काई ब्लू, स्टारी ब्लैक, फेदर सैंड ब्लैक और न्यू ग्रीन शामिल हो स...