बहराइच, सितम्बर 18 -- बहराइच, संवाददाता। फखरपुर विद्युत उपकेंद्र के नंदवल फीडर के मुडकी गांव में बुधवार देर रात्रि को अचानक एलटी केबिल जलने से अफरातफरी मच गई। जिससे 14 घंटे से आंधे गांव कि बिजली गुल है। उपभोक्ता उस्मान,लुखमान,विलाल समेत अन्य ने बताया कि बुधवार रात्रि करीब नौ बजे अचानक एलटी केबिल जलने लगी। बिजली कटौती के लिए जिम्मेदारों को फोन किया गया था लेकिन फोन उठा। 14 घंटे से आधे गांव कि बिजली गुल है। एलटी केबिल जलने से घरो के बल्ब,पंखा व मोटर भी जल गया है। बिजली न होने से भीषण गर्मी में लोग परेशान है। बिजली के लिए जेई के सीयूजी नंबर पर काल नहीं लग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...