बरेली, अगस्त 8 -- कुदेशिया फाटक के पास बुधवार रात प्रेमनगर पुलिस और 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई एक चेन, चोरी की बाइक और 45 हजार रुपये के साथ ही असलहा बरामद किया है। बीते एक सप्ताह में प्रेमनगर इलाके में चेन लूट की दो घटनाएं हुई थीं। बुधवार रात बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस को सूचना धर्मकांटा से कुदैशिया की तरफ बाइक सवार लुटेरों के भागने की सूचना मिली। पुलिस ने बदमाशों को घेरा तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायर किया और दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पकड़ा गया बदमाश सलमान अलीगढ़ के लोको कालोनी सिविल लाइंस का रहने वाला है। वहीं दूसरा बदमाश इस्लाम कादिर प्रेमनगर के ...