बाराबंकी, जनवरी 14 -- जैदपुर। स्थानीय पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार के इनामी बदमाश को देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश के विरुद्ध जनपद के अलावा, लखनऊ, अमेठी, बहराइच में चोरी, अवैध शस्त्र बरामदगी, हत्या के प्रयास, मादक पदार्थ तस्करी से सम्बन्धित 25 मुकदमें पंजीकृत हैं। जैदपुर थाना क्षेत्र में कोतवाल संतोष सिंह पुलिस टीम के साथ मंगलवार की देर रात वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से जैदपुर- बाराबंकी मार्ग पर ग्राम भनौली नहर पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति के होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और कुछ ही देर में पुलिस टीम भनौली नहर पुलिया के पास पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने चारो तरफ से घेरा...