बिजनौर, दिसम्बर 28 -- पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ और विरोध करने पर उसके पिता पर चाकू से हमला करने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर इकराम उर्फ भूरा कुरैशी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सीओ नगीना अंजनी कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश धामपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। पकड़े गए बदमाश पर बिजनौर व मुजफ्फरनगर जिले में गोकशी व अन्य घटनाओं के 18 मुकमदे दर्ज हैं। नगीना पुलिस का कहना है कि 20 दिसंबर को थाना क्षेत्र के गांव हरनांगला निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया था कि वह अपने पति और बेटी के साथ खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात युवक ने उसकी पुत्री के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। विरोध करने पर युवक ने उसके पति पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी अवनीत मान ने बताया कि शनिवार रात न...