झांसी, नवम्बर 17 -- मुठभेड़ में हत्या, मारपीट के दो इनामिया धर-दबोचे चार दिन पहले अधेड़ की गला दबाकर हत्या व बचाने आए बेटे किया था मारणासन्न जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दोनों घायल, मुख्य आरोपी फरार फोटो नंबर 23 मुठभेड़ में पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी। झांसी, संवाददाता शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिन-दहाड़े घर में घुसकर अधेड़ की गला दबाकर की हत्या व बचाने आए नाबालिग बेटे को मरणासन्न कर हत्यारे फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में दो 25-25 हजार की इनामिया हत्यारोपियों को धर-दबोचा। जवाबी कार्रवाई दोनों घायल हो गए। हालांकि मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी अंजनी माता मंदिर के पास रहने वाले रमेश प्रजापति (50) गुरुवार को अपने बेटे हिमांशु (17) के साथ...