मुजफ्फर नगर, मई 16 -- थाना क्षेत्र के ग्राम कुटेसरा से जखवाला मार्ग पर रात्रि चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से अवैध हथियार व चोरी की बाइक बरामद की है। चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में कुटेसरा चौकी प्रभारी अमित कुमार, उपनिरीक्षक परविन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल सोनू सिरोही,अजीत कुमार, कांस्टेबल जुहैब आलम आदि रात्रि पुलिस चौकी कुटेसरा से जखवाला जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बिना नम्बर मोटरसाईकिल पर सवार संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया जिसे चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति मोटर साईकिल को तेजी से वापस मोड़कर भागने लगा। इसी प्रयास में मोटरसाईकिल फिसलने से वह गिर गया तथा पुलिस टीम पर फा...