फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 24 -- फर्रुखाबाद। कमालगंज थाना पुलिस की टीम ने मुठभेडृ में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। तमंचे के साथ रस्सी बरामद कर ली गयी है। इस पर 25 हजार का ईनाम था। चोरी की तीन वारदातों में यह शामिल था। कमालगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अवध नरायन पांडेय शनिवार की भोर अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान में थे। लैनगांव मार्ग पर खेमरैंगाई तिराहे के पास पुलिस की टीम को एक संदिग्ध युवक आता हुआ दिखाई दिया। उसे जब पुलिस की टीम ने रोकने का प्रयास किया तो इसने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलायी जो शातिर के बाए पैर में लग गई। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गये शातिर का नाम राजकिशोर निवासी बलीपुर है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चोरी के एक...