मिर्जापुर, अगस्त 30 -- मिर्जापुर, संवाददाता । लालगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की रात चितांग गांव के पास मुठभेड़ में शातिर बदमाश को धर दबोचा। बदमाश के पैर में गोली लगी। पकड़ा गया बदमाश वाराणसी का निवासी है। बदमाश पर यूपी व बिहार के थानों में कुल 25 मुकदमें दर्ज हैं। लालगंज के लहंगपुर में लगभग दस दिन पूर्व आभूषण की दुकान में चोरी हुई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी थी। शुक्रवार की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति पल्सर से चितांग गांव के पास मौजूद हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख पल्सर सवार चितांग मोड़ से जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस को पीछा करते देख पल्सर सवार बदमाश ने फायर झोंक दिया। बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वहीं जमीन पर गिर गया। जख्मी बदमा...