मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- बुढ़ाना, संवाददाता। पुलिस मुठभेड़ में सर्राफा कारोबारियों से की गई लूट का आरोपी व 20 हजार का इनामी घायल हो गया। जिसके कब्जे से लूट के जेवर व अवैध असलाह बरामद हुआ है। बुढ़ाना के मंदवाड़ा रोड पर 14 सितम्बर को तीन नकाबपोश बदमाशों ने सर्राफ व्यवसायी नेमचंद व उसके पोते शिवम से तमंचे के बल पर 10 लाख रुपए के चांदी व सोने के जेवर, 4 हजार रुपए व मोबाइल लूट कर ले गए थे। कोतवाली प्रभारी सुभाष अत्री को सूचना मिली कि लूट का आरोपी व 20 हजार का इनामी सादाब पुत्र महफूज निवासी गांव मंदवाड़ा विज्ञाना मार्ग पर खड़ा हुआ है। पुलिस पार्टी ने तुरंत जाकर उसकी घेराबंदी की, तो सादाब पुलिस पर फायरिंग से कर ईख के खेत में घुस गया। पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग में सादाब पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार के ...