मऊ, सितम्बर 30 -- मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। थाना मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस टीम और बैंक के अति लघुशाखा लूटकांड के बदमाशों के बीच मंगलवार की भोर में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस टीम पर फायर करके भागने के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि तीन अन्य साथियों को पुलिस टीम ने पीछा करते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चारों बदमाश 23 सितंबर को यूनियन बैंक के अति लघुशाखा चकजाफरी गेट के पास से हुए लूटकांड में शामिल थे। पुलिस टीम ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो तमंचा, कारतूस, लूट के 17150 रुपये और दो बाइक बरामद किया। मामले का पर्दाफाश अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान किया। एएसपी ने बताया कि गोली लगने से घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत...