बुलंदशहर, दिसम्बर 14 -- बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस की शनिवार रात गुलावठी रोड अंडरपास पर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें मेरठ का बदमाश नवनीत चिकारा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी गिरफ्तार कर लिया। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार रात सिकंदराबाद पुलिस टीम गुलावठी अंडरपास पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया गया तो कार तेजी से कावरा रोड की तरफ भागने लगी। पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर कार अनियंत्रित होकर कोहरे में पेड़ से टकरा गई। पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। सीओ ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान नवनीत चिकारा निवासी ग्राम अघैड़...