फिरोजाबाद, जून 17 -- शिकोहाबाद में रविवार को एफएस विवि के पास से दिखतौली के किसान से मारपीट कर बकरी लूटकर ले जाने वाले मैक्स सवार बदमाशों से पुलिस की सोमवार रात छीछामई पुल के पास मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से 4 बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से फिरोजाबाद रेफर कर दिया। सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि दिखतौली के किसान से बकरी लूटने वाले लुटेरे बकरी लेकर छीछामई पुल से होते हुए कहीं जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस की घेराबंदी देखकर मैक्स सवार बदमाशों ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के गोली लगी जबकि अन्य तीन बदमाशों की घेराबंदी करते हुए दबोच लिया।...