इटावा औरैया, नवम्बर 14 -- इटावा, संवाददाता। बढ़पुरा पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग करने पर हिस्ट्रीशीटर को जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली मारकर दबोचा गया। उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और 8 हजार रुपये नकद भी बरामद किए हैं। वहीं उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, जिसकी तलाश जारी है। बढ़पुरा पुलिस और एसओजी को गुरुवार रात सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति यमुना तिराहा से सुनवारा रोड की ओर जा रहे हैं। टीम मौके पर पहुंची तो संदिग्धों ने पुलिस को अपनी ओर आता देख फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया, जिसमें एक गोली शिवम उर्फ चिलम निवासी कोकपुरा फ्रेंड्स कॉलोनी के पैर में लगी। घायल को तुरंत पुलिस हिरासत में लिया गया और उपचार के लिए अस्पत...