सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। कोन थाना की पुलिस ने रविवार की भोर में कुड़वा पहाड़ी के जंगल से पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें से एक अंतरराज्यीय तस्कर को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया, उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने जिला अस्पताल में तस्कर को भर्ती कराया। तस्करों के पास से गोवंश के लिए जा रहे 22 मवेशी के साथ ही तमंचा, कारतूस भी बरामद किया गया। जंगल के रास्ते मवेशियों को झारखंड भेजा जा रहा था। कोन पुलिस को रविवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे मुखबिर से सूचना मिली की कुड़वा पहाड़ी जगंल रामगढ़ से होते हुए गायघाट की तरफ कुछ व्यक्ति बड़ी संख्या में पशुओं को पैदल लेकर वध के लिए झारखंड ले जा रहे हैं। सूचना पर थाना कोन पुलिस की चार टीमें लौंगा बंधा के पास गायघाट तिराहे पर पहुंचकर रोड के बगल में झाड़ियों के पीछे छिपकर इंतजार कर रही थी। इस...